Valuable topics

Valuable topics
India

Saturday, February 12, 2011

The Black Money of Corrupt politicians of INDIA.....(we have to change it, Guyz)


280 लाख करोड़ का सवाल है ...
"भारतीय
गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा" ये कहना है स्विस
बैंक के
डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत
का लगभग
280 लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000) उनके स्विस बैंक
में जमा
है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना
टैक्स के
बनाया जा सकता
है. या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते
है. या यूँ भी
कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन
रोड बनाया जा
सकता है. ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक
प्रोजेक्ट पूर्ण
किये जा सकते है. ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर
भारतीय को 2000 रुपये
हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो.
यानी
भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से
लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा
सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं
और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है
और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011
तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकना
बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है.
अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो
तक राज करके करीब 1 लाख करोड़
रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों
में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख
करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1
लाख
करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर
साल
लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा
स्विस
बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है.
भारत को किसी वर्ल्ड
बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना
पैसा हमारे भ्रष्ट
राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा
हुआ है.
हमे भ्रस्ट
राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण
अधिकार है. हाल
ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG
घोटाला, २ जी
स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने
कौन कौन से
घोटाले अभी उजागर होने वाले है ........
आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही
हो. इसे भी इतना फॉरवर्ड करो
की पूरा भारत इसे पढ़े ... और एक आन्दोलन
बन जाये ..we have to change it guyz..

2 comments:

  1. Yes , for sure , India is not a poor country !!!
    It is all because of our fraudulent politicians we are in this sittuation today
    well what is the use in blaming them because we are the ones who chose them !!!!!

    ReplyDelete
  2. kinshu .....xclnt yaar ....n yeah hum hi log 1 jut hoke ishe badal sakte h ....aaj ki young genration m wo taqat h jo ishe badalne ki khsamta rkti h....agar asa ho jata h to wo din dur ni jab dollar b rupeez k rate m chalega....jai hind jai bharat..!

    ReplyDelete